पैलेस ग्राउंड पर पार्श्वनाथ पद्मावती महादेवी महापूजन में दिखा श्रद्धा का सैलाब

आचार्य प्रभाकरसूरी की निश्रा में आयोजित हुआ महापूजन

सैकड़ों सजोड़े ने उत्साह व श्रद्धा से भाग लिया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के महालक्ष्मी लेआउट के चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चातुर्मासार्थ विराजित आचार्य प्रभाकरसूरीश्वरजी की निश्रा में रविवार को चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ महालक्ष्मी लेआउट व कंचनदेवी प्रेचन्द बम्बोरी परिवार के तत्वावधान में पैलेस ग्राउंड के दि ग्राउंड केसल सभागार में सुबह 10.30 बजे से विश्व शांति के लिए श्री पार्श्वनाथ पद्मावती महादेवी महापूजन का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों सजोड़े ने उत्साह व श्रद्धा से भाग लिया। 

गुरु हेमंत, गौरव, धनंजय, जिग्नेश ने विधि विधान करवाया तथा नरेन्द्र वाणीगोता व पायल राणावत ने भजनों की प्रस्तुति दी। एक ओर गायक कलाकारों ने महापूजा में संगीतमय ढंग से अनेक भजनों की प्रस्तुति तो विधिकारकों ने पूजा करने वालों को पूजा की विधि बताते हुए मंत्रोच्चार के साथ उनसे महापूजा करवाई। स्वयंसेवक आवश्यकतानुसार पूजा सामग्री पहुंचाने में तो कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में व्यस्त थे। एक ऊंचे मंच पर विराजित आचार्यश्री प्रभाकरसूरीश्वरजी ने मूलमंत्रों का उच्चारण करते हुए बीच-बीच में महापूजा की महत्ता बताई। 

उन्होंने कहा कि पार्श्वनाथ व मां पद्मावति सभी मनोरथ पूर्ण करने वाले हैं। उनके नाम स्मरण से ही व्यक्ति के सारे दुख दूर हो जाते है। पूरे सभागार में 'जय-जय पार्श्वनाथ व जय-जय पद्मावती’ के जयघोष गूंजते रहे। सम्पूर्ण सभागार का माहौल भक्तिमय था और महापूजा में भाग लेने आए श्रद्धालु पूजा के विशेष वस्त्रों में प्रभु भक्ति से सराबोर होकर झूमते नाचते नजर आए। शाम तक चले इस महापूजा में विशेष उत्साह देखने को मिला। 

महापूजन से पहले सभागार के मुख्य द्वार से संतों के सान्निध्य में वरघोड़ा निकाला गया जिसमें महालक्ष्मीलेआउट संघ के सदस्य, महापूजा में भाग लेने आए श्रद्धालु व अन्य श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। वरघोड़े के पश्चात सभागार में आचार्यश्री की निश्रा में संघ के अध्यक्ष नरेश बम्बोरी व अन्य लाभार्थियों ने कुंभ स्थापना, दीप स्थापना की तथा विभिन्न जोड़ों ने पूरे विधि विधान से पार्श्वनाथ पद्मावति महादेवी महापूजन किया तथा विश्व शांति की कामना की। कार्यक्रम में चिंतामणि पार्श्वनाथ महिला, युवा सहित विभिन्न नवयुवक मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।

About The Author: News Desk