चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने शुक्रवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'आज हमने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और तमिलनाडु में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के संबंध में कुछ मांगें रखीं।'
डॉ. मुरुगन ने कहा, 'हम विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि तमिलनाडु के तिरुप्पुर और इरोड जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में चल रहे एनएच 81 और एनएच 381ए के नियोजित पुनर्वास कार्यों पर पुनर्विचार किया जाए, ताकि जनता प्रभावित न हो।
इस दौरान मोदक्कुरिची से भाजपा विधायक डॉ. सीके सरस्वती, तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के अन्नामलाई, तिरुप्पुर उत्तर जिला अध्यक्ष केसीएमबी श्रीनिवासन, इरोड दक्षिण जिला अध्यक्ष एसएम सेंथिल और तमिलनाडु भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।