एक अनूठे रक्षाबंधन का आयोजन

रक्षाबंधन का यह अवसर बहुतों को भावुक कर गया

ऐसी महिलाएँ भी थीं, जिनके भाई रक्षाबंधन में नहीं आ सकेंगे

चेन्नई/दक्षिण भारत। प्रसिद्ध साहित्यकार और सामाजिक विचारक ईश्वर करुण के संयोजन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष शारदा अग्रवाल के नेतृत्व में चेन्नै सेंट्रल आरपीएफ थाना परिसर में लगभग 40 महिला सदस्यों ने 100 से अधिक आरपीएफ के जवानों को अक्षत चंदन लगाकर रक्षासूत्र बांधा और सभी को मिठाइयां बांटीं।

रक्षाबंधन जैसे महापर्व की भावना का आदर करते हुए चेन्नई में बसी उत्तर भारतीय महिलाओं ने चेन्नई दक्षिण के आरपीएफ के भाइयों को रक्षासूत्र बांध कर उत्तर और दक्षिण की सांस्कृतिक चेतना को मजबूत बनाया। ईश्वर करुण ने बताया आरपीएफ के जवान भी यात्रियों और नागरिकों की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं, इसलिए ये बहनें उनकी सुरक्षा के लिए रक्षासूत्र बाँधने के लिए आज उपस्थित हुई हैं। 

रक्षाबंधन का यह अवसर बहुतों को भावुक कर गया। ऐसी महिलाएँ भी थीं, जिनके भाई रक्षाबंधन में नहीं आ सकेंगे और ऐसे भी आरपीएफ के जवान थे, जो राखी की छुट्टी में घर नहीं जाकर सकेंगे।

चेन्नई आरपीएफ थाना के प्रभारी और सब इंस्पेक्टर रमेश, नागेंद्र को राखी बांधी गई। सम्मेलन की ओर से उनका स्वागत शारदा अग्रवाल, प्रदेश सचिव चेन्नई शाखा अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष चेन्नई शाखा सचिव सरल मंगल, नारी सशक्तीकरण प्रमुख सुनीता खेका, साहित्य प्रमुख सविता गोयल, अंगदान-नेत्रदान प्रमुख शशि अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी ने अंग वस्त्र से किया गया।

इसके बाद में दक्षिण रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर गणेश को उनके केबिन में जाकर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के पदाधिकारी इन्दु कुमारी ने उन्हें तिलक लगाकर रक्षाबंधन बाँधा और शाल से सम्मानित किया। वहाँ उपस्थित कार्मिकों के लिए भी मिठाइयाँ बाँटी।

गणेश ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए इन सभी का आभार जताया और इन्हें फूल का पौधा भेंट में दिया। ईश्वर करुण को भी राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।

About The Author: News Desk