कर्नाटक: मदरसा शिक्षकों को कन्नड़ भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा

उन्होंने राज्य में सभी को कन्नड़ भाषा जानने की जरूरत पर जोर दिया

Photo: B.Z Zameer Ahmed Khan FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बीजेड ज़मीर अहमद खान ने बुधवार को कहा कि मदरसों में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया गया है, ताकि वे छात्रों को कन्नड़ पढ़ा सकें।

उन्होंने राज्य में सभी को कन्नड़ भाषा जानने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि आने वाले दिनों में मस्जिदों में काम करने वाले मौलवियों को भी इस भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बीजेड ज़मीर अहमद खान ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमने एक कार्यक्रम शुरू किया है। हमारे राज्य में कन्नड़ भाषा महत्त्वपूर्ण है, बच्चों को कन्नड़ आनी चाहिए। इसी उद्देश्य से अल्पसंख्यक मामलों के विभाग ने एक कार्यक्रम शुरू किया है।'

उन्होंने कहा, 'इसके तहत मदरसों में कार्यरत 200 शिक्षकों का चयन किया गया है और उन्हें तीन महीने में कन्नड़ भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगर वे (शिक्षक) कन्नड़ सीख लेते हैं, तो वे छात्रों को कन्नड़ सिखा सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमारा कन्नड़ राज्य है और सभी को कन्नड़ आनी चाहिए ... आने वाले दिनों में हम सभी मस्जिदों में मौलवियों को कन्नड़ सिखाने का कार्यक्रम चलाएंगे।'

About The Author: News Desk