चेन्नई/दक्षिण भारत। यहां अन्ना सलाई स्थित हयात रीजेंसी में मंगलवार से हाई लाइफ प्रदर्शनी का भव्य आयोजन होगा। आयोजकों ने बताया कि 5 और 6 अगस्त को होने वाली यह प्रदर्शनी फैशन, स्टाइल, डेकोर और लक्जरी पसंद करने वालों के लिए अनोखा अनुभव लेकर आएगी।
इस प्रदर्शनी में 150 से ज्यादा मशहूर डिजाइनर अपने कलेक्शन पेश करेंगे, जो शान और स्टाइल के पर्याय होंगे। प्रदर्शनी में डिजाइनर साड़ियां, लहंगे, ज्वैलरी और होम डेकोर जैसे आकर्षक प्रॉडक्ट्स की अद्भुत रेंज देखने को मिलेगी।
सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में वैलेट पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। हाई लाइफ प्रदर्शनी एक बार फिर फैशन प्रेमियों के लिए ट्रेंड्स और क्रिएटिविटी का मंच बनेगी।
आयोजकों ने बताया कि फैशन हर मौसम के साथ बदलता है, लेकिन इसका आकर्षण हमेशा बरकरार रहता है। हाई लाइफ प्रदर्शनी हर बार नए स्टाइल और ताज़गी भरे माहौल के साथ लोगों के दिलों पर छा जाती है।