नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता दिवस से पहले, सोमवार को सभी नागरिकों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत एक निर्दिष्ट पोर्टल पर तिरंगे के साथ एक सेल्फी अपलोड करने की अपील की।
अमित शाह ने अपने फेसबुक पेज कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान की जो पहल (शुरू) की गई थी, उसने देशवासियों को एकजुट करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'
गृह मंत्री ने कहा, 'आज यह अभियान जन-जन से जुड़ चुका है। प्रत्येक देशवासी में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना इस अभियान के माध्यम से साफ दिखाई दे रही है।'
उन्होंने कहा, 'मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से युवाओं से अपील करता हूं कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर 'हर घर तिरंगा. कॉम' वेबसाइट पर अपलोड करें।'