नई दिल्ली/दक्षिण भारत। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त होगी।
मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन के प्रथम तल पर स्थित वसुधा के कमरा संख्या एफ-101 में होगा। परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो गया था। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा महासचिव को रिटर्निंग ऑफिसर तथा राज्यसभा सचिवालय के दो अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं। राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के पात्र होते हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य, राज्यसभा के 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 सदस्य शामिल हैं।
राज्यसभा में पांच और लोकसभा में एक सीट रिक्त है, जिससे निर्वाचक मंडल की प्रभावी संख्या 782 हो जाती है। आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ राजग को आसानी से बढ़त हासिल है।
543 सदस्यीय लोकसभा में एक सीट रिक्त है - पश्चिम बंगाल में बशीरहाट - जबकि 245 सदस्यीय राज्यसभा में पांच सीटें रिक्त हैं।
राज्यसभा की पांच रिक्तियों में से चार जम्मू-कश्मीर से और एक पंजाब से है। पंजाब की यह सीट पिछले महीने हुए उपचुनाव में राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद आप नेता संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।