बेंगलूरु/दक्षिण भारत। हाई लाइफ ब्राइड्स लग्जरी और परंपरा का अनूठा संगम लेकर आ रही है। बेंगलूरु के ताज वेस्ट एंड में 2 और 3 अगस्त को ड्रीम ब्राइडल शोकेस आपका इंतजार कर रहा है।
आयोजकों ने बताया कि हाई लाइफ ब्राइड्स सुंदरता की ऐसी दुनिया लेकर आ रही है, जहां मशहूर डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए ब्राइडल वस्त्र, टाइमलेस ज्वैलरी, जश्न के परिधान और खासतौर से तैयार किए गए प्रॉडक्ट उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि चाहे शादी का कार्यक्रम हो या आफ्टर-पार्टी, यहां आपको अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए सबकुछ मिलेगा। यहां मशहूर डिजाइनरों से मिलने के साथ ही क्रिएटिविटी और सांस्कृतिक समृद्धि से जुड़े कलेक्शन से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यहां ब्राइडल वस्त्र सुंदरता की अनूठी कहानी पेश करेंगे। वहीं, ज्वैलरी इसमें चार चांद लगाएगी और स्टाइल को नए आयाम देगी। ब्राइडल जर्नी यहां से शुरू होती है!