ट्रंप ने भारत पर इतना टैरिफ लगाने की घोषणा की

1 अगस्त से होगा लागू

Photo: @realDonaldTrump

वाशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

ट्रम्प ने भारत को अपना 'मित्र' बताते हुए कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ अपेक्षाकृत 'कम व्यापार' किया है, क्योंकि उसका टैरिफ बहुत ज्यादा है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं और उसके पास 'सबसे कठोर' और 'घृणित गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं' हैं। भारत को 1 अगस्त से 25 प्रतिशत से ज्यादा पेनल्टी देनी होगी।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, 'याद रखें, यद्यपि भारत हमारा मित्र है, परंतु हमने पिछले कई वर्षों में उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, जो विश्व में सबसे अधिक हैं, तथा उनके यहां किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं।'

ट्रंप ने कहा, 'इसके अलावा, उन्होंने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदा है, और चीन के साथ, वे रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार हैं, ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके — सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को पहली अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ़ और उपर्युक्त के लिए जुर्माना देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'भारत के साथ हमारा व्यापार घाटा बहुत बड़ा है!'

About The Author: News Desk