टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सरकारी स्कूल के विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

यह समारोह कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ

शिक्षा दीर्घकालिक, समावेशी विकास के सबसे शक्तिशाली कारकों में से एक है: सुदीप दलवी

छत्रपति संभाजीनगर/दक्षिण भारत। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को छत्रपति संभाजीनगर के बिडकिन में जिला परिषद केंद्रीय प्राथमिक स्कूल (जेडपीकेपीएस) के व्यापक बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग करने के लिए जिला परिषद के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

यह समारोह कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ। इसमें कलेक्टर दिलीप स्वामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। टीकेएम का प्रतिनिधित्व मुख्य संचार अधिकारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राज्य मामलों के प्रमुख सुदीप दलवी तथा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

इस अवसर पर कलेक्टर दिलीप स्वामी ने कहा, 'हम जेडपीकेपीएस बिडकिन के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ इस सहयोग का स्वागत करते हैं। यह एक ऐसा स्कूल है, जो क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों को शिक्षित करने में केन्द्रीय भूमिका निभाता रहा है। इससे शिक्षण वातावरण में काफी सुधार होगा। ऐसे प्रयासों के जरिए सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत करना समावेशी विकास सुनिश्चित करने की कुंजी है। हम इस साझा लक्ष्य की दिशा में टोयोटा के योगदान की सराहना करते हैं।'
 
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के मुख्य संचार अधिकारी सुदीप दलवी ने कहा, 'हमारा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा दीर्घकालिक, समावेशी विकास के सबसे शक्तिशाली कारकों में से एक है। लगभग 1,200 विद्यार्थियों के लिए एक पोषणकारी और आधुनिक शिक्षण वातावरण का निर्माण करके, हम भावी पीढ़ियों की क्षमता में निवेश कर रहे हैं।'

About The Author: News Desk