नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा ने मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में टिप्पणी की। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के लोग मेरे बोलने से पहले ही भाग गए।
प्रियंका वाड्रा ने कहा कि मैं उन सभी जवानों को नमन करना चाहती हूं, जो हमारे देश के रेगिस्तानों में, घने जंगलों में, बर्फीली पहाड़ियों में हमारे देश की रक्षा करते हैं। जो हर पल देश के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार रहते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 से लेकर अब तक, जब पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर पर हमला किया गया, हमारे देश की अखंडता की रक्षा करने में हमारे जवानों का बड़ा योगदान है।
प्रियंका वाड्रा ने कहा कि पहलगाम में लोग सरकार के भरोसे गए थे, सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि कल रक्षामंत्री ने एक घंटे का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने बहुत सारी बातें कीं, लेकिन एक बात छूट गई।
उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जब 26 देशवासियों को खुलेआम मारा गया, तो यह हमला कैसे और क्यों हुआ? जब सरकार झूठी, कायर हो तो वह बहादुर से बहादुर सेना के साहस और पराक्रम को कमजोर कर देती है।