बेंगलूरु: बीएमटीसी बस स्टैंड के शौचालय के बाहर कैरी बैग में 6 जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर मिले

मामले की जांच चल रही है

Photo: BlrCityPolice FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यहां कलासीपल्या बीएमटीसी बस स्टैंड के एक शौचालय के बाहर बुधवार को एक कैरी बैग में छह जिलेटिन की छड़ें और कुछ डेटोनेटर मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस गिरीश ने कहा, 'कलासीपल्या बीएमटीसी बस स्टैंड के शौचालय के बाहर एक कैरी बैग में छह जिलेटिन की छड़ें और कुछ डेटोनेटर (दोनों अलग-अलग) पाए गए। एफआईआर अभी दर्ज नहीं की गई है।'

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

 

About The Author: News Desk