'ट्रंप मिसाइल' 24वीं बार दागी गई, प्रधानमंत्री संसद में बयान दें: कांग्रेस

अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था बड़ा दावा

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बारे में अपने दावों को दोहराए जाने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब खुद संसद में पिछले 70 दिनों में अमेरिकी नेता के दावों पर स्पष्ट बयान देना चाहिए।

विपक्षी पार्टी का यह बयान ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, 'हमने कई युद्ध रोके। और ये गंभीर थे, भारत और पाकिस्तान के बीच, जो चल रहा था। विमानों को हवा में मार गिराया जा रहा था। मुझे लगता है कि वास्तव में पांच जेट विमानों को मार गिराया गया था।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कथित तौर पर कहा, '...लेकिन भारत और पाकिस्तान इस पर बातचीत कर रहे थे, और वे आगे-पीछे हो रहे थे, और यह बड़ा होता जा रहा था, और हमने इसे व्यापार के माध्यम से हल कर लिया। हमने कहा, आप लोग एक व्यापार समझौता करना चाहते हैं। हम व्यापार समझौता नहीं कर रहे हैं यदि आप हथियारों, और शायद परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, जबकि दोनों ही बहुत शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं।'

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'ट्रंप ने कहा- भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में 5 जेट गिराए गए। इसके साथ ही 24वीं बार कहा कि मैंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दिया।'

कांग्रेस ने कहा, 'ट्रंप लगातार यह बात दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी खामोश हैं। नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया?'

About The Author: News Desk