नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने आपसी सहमति से अलग होने के अपने फैसले की घोषणा की है।
साइना ने इंस्टाग्राम पर निजी अपडेट साझा किया, जिसने खेल जगत को हैरत में डाल दिया। "ज़िंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। दो बार की कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन साइना ने लिखा, 'बहुत सोच-विचार के बाद, कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और उपचार का चुनाव कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।'
साइना और कश्यप ने दिसंबर 2018 में शादी की थी। उन्होंने शुरुआती दिनों से ही हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद अकादमी में एक साथ प्रशिक्षण लिया था।
जहां साइना ओलंपिक कांस्य पदक और विश्व में नंबर एक रैंकिंग के साथ वैश्विक आइकन बन गईं, वहीं कश्यप विश्व के शीर्ष 10 में शामिल हो गए और साल 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।