पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!

आसिम मुनीर के राष्ट्रपति बनने के कयास

Photo: @PresOfPakistan X account

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गुरुवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पद से हटाए जाने के कयासों को खारिज किया और इसे एक 'दुर्भावनापूर्ण अभियान' करार दिया।

नकवी का यह बयान सोशल मीडिया पर चल रहे कयासों पर प्रतिक्रिया के तौर पर आया है, जिनमें कहा जा रहा है कि सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर देश के राष्ट्रपति के रूप में जरदारी की जगह लेंगे।

नकवी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हम पूरी तरह से जानते हैं कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख को निशाना बनाकर चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान के पीछे कौन है।' हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

उन्होंने कहा, 'मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है, न ही राष्ट्रपति को इस्तीफा देने के लिए कहा जाएगा या सीओएएस राष्ट्रपति पद संभालने की आकांक्षा रखेंगे, ऐसा कोई विचार मौजूद है।'

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी के सशस्त्र बलों के नेतृत्व के साथ मजबूत और सम्मानजनक संबंध हैं। उन्होंने राष्ट्रपति जरदारी के बारे में बताया, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि 'मैं जानता हूं कि यह झूठ कौन फैला रहा है, वे ऐसा क्यों कर रहे हैं तथा इस दुष्प्रचार से किसे लाभ हो रहा है।
 
नकवी ने जोर देकर कहा कि मुनीर का एकमात्र ध्यान पाकिस्तान की ताकत और स्थिरता पर है, और कुछ नहीं।

नकवी ने आगे कहा, 'इस कहानी में शामिल लोगों से निवेदन है कि वे शत्रुतापूर्ण विदेशी एजेंसियों के साथ मिलकर जो चाहें करें। जहां तक हमारी बात है, हम पाकिस्तान को फिर से मज़बूत बनाने के लिए जो भी ज़रूरी होगा, करेंगे।'

About The Author: News Desk