बंगाल को 'पश्चिमी बांग्लादेश' नहीं बनने देंगे: समिक भट्टाचार्य

कहा- 'हम अस्सी के दशक से ही एक मूक जनसांख्यिकीय आक्रमण की चेतावनी देते रहे हैं'

Photo: SamikBJP FB Page

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस पर कट्टरपंथी ताकतों के आगे झुकने और 'चुपचाप जनसांख्यिकीय आक्रमण' की अनुमति देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि साल 2026 के विधानसभा चुनाव बंगाल और बंगाली हिंदुओं के भाग्य और अस्तित्व का फैसला करेंगे।

उन्होंने संकल्प लिया कि भाजपा बंगाल को कभी भी 'पश्चिमी बांग्लादेश' या 'इस्लामिक गणराज्य' नहीं बनने देगी।

प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक माहौल साल 1946 के विभाजन-पूर्व के अस्थिर वर्षों से 'भयावह रूप से मिलता-जुलता' है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'यह महज एक राजनीतिक मुकाबला नहीं है। यह पहचान और अस्तित्व का संघर्ष है। बंगाली हिंदू अस्तित्व के संकट का सामना कर रहे हैं। भाजपा ही एकमात्र ताकत है जो बंगाली हिंदुओं के अस्तित्व और बंगाल की रक्षा के लिए खड़ी है। हम राज्य को इस्लामिक गणराज्य या पश्चिमी बांग्लादेश में तब्दील नहीं होने देंगे।'

उन्होंने दावा किया, 'तृणकां ने कट्टरपंथियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्होंने घुसपैठ के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। हम अस्सी के दशक से ही एक मूक जनसांख्यिकीय आक्रमण की चेतावनी देते रहे हैं। अगर हम अभी प्रतिरोध नहीं करते हैं, तो बंगाली हिंदुओं का हश्र बांग्लादेश के हिंदुओं जैसा हो सकता है।'
  
उन्होंने कहा, 'कट्टरपंथ फैल रहा है, लेकिन हम बंगाल को फिर से विभाजित नहीं होने देंगे। भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है; हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो पत्थर और तलवार उठाते हैं। हम उनके बच्चों को किताबें और कलम देना चाहते हैं।'

About The Author: News Desk