भारतीय स्टेट बैंक ने पुलिस कर्मियों को रेनकोट वितरित किए

कब्बन पार्क ट्रैफिक पुलिस स्टेशन को दिए 200 रेनकोट

पुलिस निरीक्षक की मौजूदगी में ये रेनकोट ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को सौंपे

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने स्थापना दिवस के प्लैटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष्य में ट्रैफिक प्रबंधन करने वाले पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए कब्बन पार्क ट्रैफिक पुलिस स्टेशन को 200 रेनकोट वितरित किए। 

यह पहल बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत की गई है, ताकि कब्बन पार्क के आसपास के इलाकों में बरसात के मौसम में भी पुलिसकर्मी प्रभावी ढंग से काम कर सकें।  
 
बेंगलूरु मंडल की मुख्य महाप्रबंधक जूही स्मिता सिन्हा ने पुलिस निरीक्षक की मौजूदगी में ये रेनकोट ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को सौंपे। 

इस अवसर पर पुलिस निरीक्ष‍क और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने इस सहयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद दिया। 

About The Author: News Desk