चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु भाजपा को बूथवार मजबूत करने के मकसद से रविवार को चेन्नई में आयोजित 'बूथ सुदृढ़ीकरण यात्रा' परियोजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यशाला में शिरकत की।
डॉ. एल मुरुगन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'इस बैठक में मैंने पिछले 11 वर्षों के शासन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए लागू की गईं रचनात्मक विकास योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और तमिलनाडु के हर बूथ पर जनता और पार्टी के बीच अच्छे संबंधों को मजबूत करने के बारे में बातचीत की।'
इस कार्यक्रम में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंथिरन, तमिलनाडु भाजपा के वरिष्ठ प्रभारी डॉ. अरविंद मेनन, तमिलनाडु भाजपा के वरिष्ठ सह-प्रभारी सुधाकर रेड्डी, राज्य समन्वयक एच राजा, पूर्व राज्यपाल एवं तमिलनाडु भाजपा की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन, कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की सदस्य एवं राष्ट्रीय महिला संघ की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन तथा कई अन्य महत्त्वपूर्ण राज्य एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।