मुझे 30-40 साल और जीने की उम्मीद है: दलाई लामा

कहा- 'मुझे लगता है कि मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है'

Photo: DalaiLama FB Page

धर्मशाला/दक्षिण भारत। दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए शनिवार को कहा कि वे लोगों की सेवा के लिए अगले 30-40 साल तक जीवित रहने की उम्मीद करते हैं।

मैकलोडगंज स्थित मुख्य दलाई लामा मंदिर, त्सुगलागखांग में अपने 90वें जन्म दिवस से पूर्व दीर्घायु प्रार्थना समारोह में बोलते हुए तेनजिन ग्यात्सो ने कहा कि उन्हें 'स्पष्ट संकेत' मिल रहे हैं कि अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद उनके साथ है।

तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने कहा, 'कई भविष्यवाणियों को देखते हुए, मुझे लगता है कि मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है। मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं अभी 30-40 साल और जीवित रहूंगा। आपकी प्रार्थनाएं अब तक फलदायी रही हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि हमने अपना देश खो दिया है और हम भारत में निर्वासन में रह रहे हैं, लेकिन यहीं मैं जीवों को काफी लाभ पहुंचाने में सक्षम रहा हूं। जो यहां धर्मशाला में रह रहे हैं। मैं जितना संभव हो सके जीवों को लाभ पहुंचाने और उनकी सेवा करने का इरादा रखता हूं।'

About The Author: News Desk