Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बेंगलूरु ग्रामीण जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु उत्तर किया

बागेपल्ली शहर का नाम ‘भाग्यनगर’ करने को भी मंजूरी मिली

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बेंगलूरु ग्रामीण जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु उत्तर किया
Photo: Google Map

चिक्काबल्लापुरा/दक्षिण भारत। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बुधवार को बेंगलूरु ग्रामीण जिले का नाम बदलकर ‘बेंगलूरु उत्तर’ करने को मंजूरी दे दी।

नंदी हिल्स पर मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
 
बेंगलूरु ग्रामीण में वर्तमान में चार तालुका- होसकोटे, देवनहल्ली, डोड्डाबल्लापुर और नेलमंगला शामिल हैं।

बैठक के बाद सिद्दरामय्या ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने बेंगलूरु ग्रामीण जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु उत्तर कर दिया है।'

बता दें कि वर्ष 1986 में बेंगलूरु को बेंगलूरु शहरी और बेंगलूरु ग्रामीण में विभाजित किया गया था। वर्ष 2007 में बेंगलूरु ग्रामीण से रामनगर जिला बनाया गया था। 

इस साल मई में मंत्रिमंडल ने रामनगर का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण जिला कर दिया था।

सिद्दरामय्या ने कहा कि मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे चिक्काबल्लापुरा जिले के बागेपल्ली शहर का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर’ करने को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि बागेपल्ली एक तेलुगु नाम है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture