बेंगलूरु/दक्षिण भारत। डिजिटल टेक्नोलॉजी फोरम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) ने मंगलवार को बेंगलूरु में रोड शो निकाला। दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा आयोजित 'आईएमसी 2025' ने महत्त्वपूर्ण लॉन्चपैड के रूप में बेंगलूरु पर ध्यान केंद्रित किया है, जो शहर के मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम और तकनीकी उन्नति में नेतृत्व को दर्शाता है।
इस साल आईएमसी अपने प्रमुख एस्पायर कार्यक्रम के जरिए स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को सशक्त बनाने पर खास जोर दे रहा है, जो 500 से ज्यादा स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, लाइव पिचिंग और नेटवर्किंग के लिए निवेशकों, इनक्यूबेटर्स और ग्लोबल साझेदारों से जोड़ेगा।
आईएमसी 2025 रोड शो में संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी, दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सचिव डॉ. नीरज मित्तल, सीओएआई के अध्यक्ष अभिजीत किशोर ने विचार व्यक्त किए, जिससे इस आयोजन और भारत के डिजिटल नेतृत्व के लिए प्रेरणा मिली।
डॉ. पेम्मासानी ने कहा, '40,000 अतिरिक्त ग्राम पंचायतों और 1.5 करोड़ ग्रामीण परिवारों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए 18 बिलियन डॉलर का और निवेश कर रहे हैं। ‘मेड फॉर इंडिया’ से ‘मेड बाय इंडिया’ की ओर बदलाव आ रहा है। जापान, थाईलैंड और आसियान देशों में भी लोग भारत के डिजिटल नेतृत्व और आईएमसी जैसे आयोजनों के बारे में बातें करते हैं।'