बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और स्टाइल के लिए मशहूर हाई लाइफ एग्जिबिशन एक बार फिर शानदार प्रॉडक्ट्स लेकर आ रही है। इसका आयोजन 3, 4 और 5 जुलाई को 'द ललित अशोक' में होगा।
इस बार यह एग्जिबिशन पहले से कहीं ज़्यादा धूम मचाने वाली है। यहां देशभर के नामी डिज़ाइनरों के अद्भुत कलेक्शन मिलेंगे। चाहे शादी का जोड़ा हो या फिर त्योहारों के लिए स्टाइलिश परिधान, बेशकीमती गहने हों या लाइफस्टाइल के लिए शानदार चीज़ें, सबकुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।
आप शादी के लिए कुछ ख़ास प्रॉडक्ट तलाश रहे हों या अपने स्टाइल को नया लुक देना चाहते हों, यह एग्जिबिशन सपने को हकीकत में बदलने के लिए तैयार है। आयोजकों ने कहा कि फैशन के इस जश्न में शामिल हों, जहां ग्लैमर और भव्यता आपके इंतज़ार में हैं।