Dakshin Bharat Rashtramat

मल्लिका शेरावत ने आर्टिफिशियल कॉस्मेटिक्स को लेकर फैंस से की यह अपील

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद मल्लिका की टिप्पणी

मल्लिका शेरावत ने आर्टिफिशियल कॉस्मेटिक्स को लेकर फैंस से की यह अपील
Photo: mallikasherawat Insta account

मुंबई/दक्षिण भारत। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपने एक वीडियो संदेश में लोगों से 'आर्टिफिशियल कॉस्मेटिक्स' के बजाय प्राकृतिक सौंदर्य को अपनाने का आग्रह किया है।

'मर्डर', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'वेलकम' और हाल में 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर शेरावत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया।

वीडियो में उन्होंने अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से 'स्वस्थ जीवन जीने का तरीका' अपनाने को कहा।

48 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, 'मैं किसी फिल्टर इस्तेमाल नहीं कर रही हूं, मैंने कोई मेकअप नहीं लगाया है। मैंने अभी तक अपने बालों को ब्रश भी नहीं किया है। यह पहली चीज है जो मैं कर रही हूं। मैं यह वीडियो आपके साथ साझा कर रही हूं ताकि हम सब एक साथ कह सकें, 'बोटोक्स को ना, कृत्रिम कॉस्मेटिक फिलर्स को ना, और जीवन को हां, स्वस्थ जीवन जीने के तरीके को हां।' आप सभी को प्यार।'

शेरावत की यह टिप्पणी पिछले हफ़्ते अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत के बाद आई है। हालांकि उनकी मौत का आधिकारिक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जरीवाला को दिल का दौरा पड़ा था।

शेफाली के असामयिक निधन ने कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं, विशेषकर एंटी-एजिंग उपचारों से जुड़े जोखिमों पर बहस छेड़ दी है। वीडियो के साथ, शेरावत ने एक कैप्शन साझा किया जिसमें लोगों को स्वच्छ भोजन, हाइड्रेटेड रहना, नियमित व्यायाम करना और पर्याप्त नींद लेने जैसी स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture