Dakshin Bharat Rashtramat

ईरानी कमांडर का पैग़ाम: '... तो कोई भी अमेरिकी सुरक्षित नहीं रहेगा'

डोनाल्ड ट्रंप को बताया 'मूर्ख'

ईरानी कमांडर का पैग़ाम: '... तो कोई भी अमेरिकी सुरक्षित नहीं रहेगा'
Photo: @Khamenei_fa X account

तेहरान/दक्षिण भारत। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) में समन्वय के लिए उप कमांडर ने चेतावनी दी है कि ईरान के वरिष्ठ मौलवियों को नुकसान पहुंचाने का कोई भी प्रयास अमेरिकी हितों के खिलाफ कठोर क्षेत्रीय प्रतिक्रिया को भड़काएगा।

एक भाषण के दौरान, ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रजा नकदी ने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैयद अली खामेनेई और अन्य उच्च पदस्थ शिया अधिकारियों के खिलाफ हाल की धमकियों पर अमेरिका और इजराइल को चेतावनी जारी की और बयानों को खतरनाक, गैरकानूनी और राज्य प्रायोजित आतंकवाद के समान बताया।

नकदी ने कहा, 'शिया धार्मिक अधिकारियों के खिलाफ आक्रामकता की कल्पना करना भी क्षेत्र में हर एक अमेरिकी सैन्य और नागरिक अधिकारी को खतरे में डाल देगा।'

ट्रंप की हालिया टिप्पणियों का सीधा संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, 'अपनी मूर्खता के कारण, ट्रंप ग्रैंड अयातुल्ला अल-सिस्तानी के संदेश का अर्थ समझने में विफल रहे, और अपनी मूर्खतापूर्ण धमकियों को दोहराना जारी रखा है। मैं संदेश को स्पष्ट रूप से समझाता हूं: किसी भी शिया मरजा के खिलाफ़ आक्रामकता का कोई भी कार्य - चाहे वह सफल हो या असफल - यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी अमेरिकी एजेंट इस क्षेत्र से जीवित नहीं निकल पाएगा।'

उन्होंने आगे चेतावनी दी कि इस तरह की बयानबाजी को दोहराए जाने पर, भले ही कार्रवाई न की गई हो, जवाब दिया जाएगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture