तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने अखिल केरल दिवारा सभा की स्वर्ण जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत की।
मंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, 'अखिल केरल दिवारा सभा की गौरवशाली स्वर्ण जयंती के अवसर पर उसके 19वें दिवारा दिवस राज्य सम्मेलन में भाग लिया।'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पीएमएमएसवाई (प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना), नीली क्रांति और सागर परिक्रमा जैसी अभूतपूर्व योजनाओं के माध्यम से हमारे मछुआरों के लिए ऐतिहासिक सहयोग सुनिश्चित किया, जिससे 3 करोड़ से अधिक आजीविकाएं सशक्त हुई हैं।'
डॉ. एल मुरुगन ने कहा, 'अखिल केरल दिवारा सभा को 50 वर्षों की अथक सेवा, एकता और उत्थान के लिए बधाई। हम सब मिलकर सभी के लिए सम्मान और अवसर के साथ विकसित भारत का सपना साकार करेंगे।'