आत्मघाती हमले से दहला पाकिस्तान, 16 फौजी मारे गए

हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को फौजी काफिले में घुसा दिया

Photo: ISPR

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में हुए एक आत्मघाती हमले में 16 फौजी मारे गए, जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुई है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को फौजी काफिले में घुसा दिया था। इससे जबर्दस्त धमाका हुआ और 16 फौजी ढेर हो गए। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आने से घायल हो गए। घायलों में आम नागरिक भी बताए जा रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि दो घरों की छतें भी धराशायी हो गईं। छह बच्चे इसकी चपेट में आने से घायल हो गए। चार फौजियों की हालत गंभीर है।

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान के एक गुट हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह की आत्मघाती हमलावर विंग ने ली है।

बता दें कि साल 2021 में काबुल में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की घटनाओं में भारी उछाल आया है। टीटीपी ने अफगानिस्तान से लगती सीमा के अलावा पाकिस्तान के कई शहरों में भी घातक हमले किए हैं।

About The Author: News Desk