Dakshin Bharat Rashtramat

'कांटा लगा' फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला नहीं रहीं

मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया

'कांटा लगा' फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला नहीं रहीं
Photo: shefalijariwala Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। 'कांटा लगा' गाने के कारण मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात निधन हो गया। वे 42 वर्ष की थीं। शेफाली को उनके पति एवं अभिनेता पराग त्यागी मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र स्थित एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए थे।

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, 'उन्हें रात करीब 11.15 बजे अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।' मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जरीवाला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। हालांकि परिवार या उनके प्रतिनिधियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

शेफाली जरीवाला ने अपने पति के साथ डांस पर आधारित शो सीरीज 'नच बलिए' और बाद में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शो में भाग लिया था।

शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से इंडस्ट्री में उनके कई दोस्तों और सहकर्मियों को सदमा लगा है और उन्होंने दु:ख व्यक्त किया है।

मौत का कारण स्पष्ट नहीं: पुलिस

मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया, 'उनका शव अंधेरी स्थित उनके आवास पर मिला। पुलिस को शुक्रवार रात एक बजे सूचना मिली थी। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।'

एक अधिकारी ने बताया कि मोबाइल फोरेंसिक यूनिट और मुंबई पुलिस की एक टीम गोल्डन रेज-वाई बिल्डिंग स्थित अपार्टमेंट पहुंची।

About The Author: News Desk

News Desk Picture