Dakshin Bharat Rashtramat

अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए अर्धसैनिक बलों की इतनी कंपनियां तैनात की गईं

यात्रा के लिए भक्तों में भारी उत्साह

अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए अर्धसैनिक बलों की इतनी कंपनियां तैनात की गईं
Photo: @bsf_jammu X account

जम्मू/दक्षिण भारत। वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत जम्मू क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की 180 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 3 जुलाई को दो मार्गों से शुरू होने वाली है - अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर का पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में छोटा लेकिन अधिक ढलान वाला 14 किलोमीटर का बालटाल मार्ग - जो 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर तक जाता है। यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू स्थित भगवती नगर बेस कैंप से कश्मीर के लिए रवाना होगा।

जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'प्रशासन इस वर्ष सफल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए तैयार और प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यात्रा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है।'

जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार के साथ यात्रा के लिए सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने वाले टूटी ने कहा, 'जिस तरह हम पिछले वर्षों में सुरक्षा प्रदान करते रहे हैं, इस वर्ष और भी बेहतर व्यवस्था की जा रही है, चाहे वह अर्धसैनिक बलों की संख्या हो, संवेदनशील क्षेत्रों में तैनाती हो या सीसीटीवी निगरानी हो। पहले की तुलना में अधिक सतर्क और बहुस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture