बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल केएस बराड़ ने गुरुवार को मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया।
इस दौरान जीओसी ने रेजिमेंटल सेंटर की परिचालन तत्परता और प्रशिक्षण मानकों का निरीक्षण किया। उन्हें प्रशिक्षण और प्रशासनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में की गई महत्त्वपूर्ण प्रगति के बारे में जानकारी दी गई, खासकर अग्निवीर प्रशिक्षण के संदर्भ में।
जीओसी ने प्रशिक्षण सत्रों का अवलोकन किया और उत्कृष्टता के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने आधारभूत स्तर से ही प्रशिक्षण में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के महत्त्व पर जोर दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सैनिक भविष्य के लिए तैयार हों तथा युद्ध के मैदान की बदलतीं परिस्थितियों के साथ अनुकूलन करने में सक्षम हों।
स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर जॉयदीप मुखर्जी के साथ जनरल ऑफिसर ने समग्र कार्यात्मक तालमेल और तत्परता का आकलन करने के लिए गैरीसन की विभिन्न स्टेशन इकाइयों का भी दौरा किया। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के दौरे के समय पूर्व सैनिकों से बातचीत की और उनकी सेवा की सराहना की।
उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल, मराठा एलआईआरसी, बेलगावी का भी दौरा किया, जहां विभिन्न स्तरों पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की और उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के वास्ते प्रोत्साहित किया। जीओसी ने सैन्य अस्पताल बेलगावी में नव स्थापित ओपीडी का भी उद्घाटन किया।