Dakshin Bharat Rashtramat

गेल 'राइज़ विद एसएपी - एस/4 हाना ऑन क्लाउड' के साथ लाइव होने वाली पहली महारत्न पीएसयू बनी

कार्यक्रम में गेल तथा एसएपी के अधिकारी मौजूद रहे

गेल 'राइज़ विद एसएपी - एस/4 हाना ऑन क्लाउड' के साथ लाइव होने वाली पहली महारत्न पीएसयू बनी
गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। गेल (इंडिया) लिमिटेड 'राइज़ विद एसएपी - एस/4 हाना ऑन क्लाउड' के साथ लाइव होने वाली पहली महारत्न पीएसयू बन गई है। गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता द्वारा औपचारिक लॉन्च के साथ सफलतापूर्वक लाइव किया गया।

इस अवसर पर गेल के निदेशक (वित्त) आरके जैन, निदेशक (परियोजनाएं) दीपक गुप्ता, निदेशक (मानव संसाधन) आयुष गुप्ता, निदेशक (विपणन) संजय कुमार, निदेशक (बीडी) राजीव कुमार सिंघल, मुख्य सतर्कता अधिकारी रजनेश सिंह, एसएपी के भारतीय उपमहाद्वीप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनीष प्रसाद और गेल तथा एसएपी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

संदीप कुमार गुप्ता ने कहा, 'यह एक रणनीतिक छलांग है, जो हमें अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और हितधारकों को और भी अधिक महत्त्व प्रदान करने में मदद करेगी।'

आरके जैन ने कहा, 'क्लाउड-सक्षम इंटेलीजेंट ईआरपी सिस्टम में यह ट्रांजिशन टेक्नोलॉजी के बारे में ही नहीं है। यह एक मजबूत, स्मार्ट और अधिक सक्षम उद्यम बनाने के बारे में है।'

मनीष प्रसाद ने कहा, 'यह ऐतिहासिक उपलब्धि गेल को दक्षता में तेजी से बढ़ने और एआई की यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगी।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture