नई दिल्ली/दक्षिण भारत। इजरायल के साथ संघर्ष छिड़ने के बाद ईरान से 272 भारतीय और तीन नेपाली नागरिकों को भारत ने निकाल लिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्हें लेकर एक विशेष विमान ईरानी शहर मशहद से आधी रात के बाद दिल्ली पहुंचा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'ऑपरेशन सिंधु अपडेट: 272 भारतीय और 3 नेपाली नागरिकों को ईरान से एक विशेष उड़ान से निकाला गया, जो 26 जून को 00:01 बजे मशहद से नई दिल्ली पहुंची। ऑपरेशन सिंधु के तहत 3426 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया गया है।'
भारत ने बुधवार को ईरान से 296 भारतीय नागरिकों और चार नेपाली नागरिकों को निकाला था। भारत ने मंगलवार को ईरान और इजराइल से 1,100 से अधिक नागरिकों को निकाला था।
इसने भारतीय वायुसेना के सी-17 भारी-भरकम विमान का उपयोग करते हुए 400 से अधिक लोगों को इजराइल से वापस लाया है, जिन्हें स्थल ट्रांजिट बिंदुओं के माध्यम से इजराइल से जॉर्डन और मिस्र ले जाया गया था।
इसके अलावा, 161 भारतीयों को अम्मान से एक चार्टर्ड विमान से वापस लाया गया, जो सड़क मार्ग से इजरायल से जॉर्डन की राजधानी पहुंचे थे।
विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, मंगलवार को दो चार्टर्ड उड़ानों से कुल 573 भारतीयों, तीन श्रीलंकाई और दो नेपाली नागरिकों को ईरान से निकाला गया। पिछले कुछ दिनों में कई अन्य उड़ानें ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिकों को वापस घर ले आई हैं।
एक सप्ताह से अधिक समय पहले शुरू हुए युद्ध के बाद से इजराइल और ईरान ने एक-दूसरे के शहरों, सैन्य और रणनीतिक प्रतिष्ठानों पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं।