तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 627 लोग मारे गए और 4,870 घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क प्रमुख होसैन केरमानपुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये आंकड़े घोषित किए।
उन्होंने कहा कि राजधानी तेहरान और पश्चिमी ईरान के करमानशाह में सबसे अधिक मौतें हुईं और लोगों को चोटें आई हैं।
अन्य बुरी तरह प्रभावित प्रांतों में खुज़स्तान, लोरेस्तान, इस्फ़हान, मर्कज़ी, पूर्वी अज़रबैजान, हमेदान, ज़ंजान और गिलान शामिल हैं, जो हताहतों की संख्या के मामले में तीसरे से 10वें स्थान पर हैं।
उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में से 86.1 प्रतिशत की मौतें घटनास्थल पर ही हो गईं, जबकि 13.9 प्रतिशत की मौतें अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल पहुंचते समय हो गई, जो धमाकों, मलबे और आग से हुए विनाश की गंभीरता को दर्शाता है।
इजराइल ने 13 जून को ईरान पर हमला किया था। इसमें तेहरान और अन्य इलाकों में परमाणु, सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचे के साथ-साथ आवासीय भवनों पर बमबारी की गई। इस दौरान शीर्ष सैन्य कमांडरों और कई परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या कर दी गई।