तिरुपति/दक्षिण भारत। गूगल के उपाध्यक्ष थोटा चंद्रशेखर ने गुरुवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एसवी प्राणदान ट्रस्ट को एक करोड़ रुपए का दान दिया है। मंदिर प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चंद्रशेखर ने तिरुमाला में टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू को यह चेक सौंपा।
मंदिर की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, 'गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने गुरुवार को टीटीडी के एसवी प्राणदान ट्रस्ट को एक करोड़ रुपए का दान दिया।'
मंदिर नगरी में अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान टीटीडी अधिकारियों ने दानकर्ता के इस कदम की सराहना की।
टीटीडी दुनिया के सबसे अमीर हिंदू तीर्थस्थल तिरुपति स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है।