तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान ने इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के 'दोषी' तीन लोगों को फांसी दे दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोसाद के लिए जासूसी करने और ईरान में हत्या के उपकरणों की तस्करी करने के दोषी तीन लोगों को बुधवार को उत्तर-पश्चिमी शहर ओरुमियेह में फांसी दे दी गई।
एद्रिस आली, आज़ाद शोजाई और रसूल अहमद को मुहरेबेह (ईश्वर के विरुद्ध युद्ध छेड़ना) और विदेशी सरकारों के साथ सहयोग करके तथा इजराइली शासन के लिए जासूसी करके धरती पर भ्रष्टाचार करने का दोषी पाए जाने पर फंदों पर लटका दिया गया।
इन लोगों को ईरान में हत्या में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की तस्करी के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद मृत्युदंड दिया गया।
इन तीनों लोगों के मोसाद के एक मुख्य तत्त्व के साथ संपर्क में होने का पता चला था। दोषियों ने ईरान में मादक पेय की आड़ में हत्या के उपकरण की तस्करी की थी, जिनका इस्तेमाल एक ईरानी शख्स की हत्या में किया गया था।
13 जून को इजराइली शासन द्वारा ईरान के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई शुरू करने के बाद इस देश की न्यायपालिका ने जासूसों और शत्रु एजेंटों पर सख्ती कर दी है।
इजराइली हमलों में वरिष्ठ सैन्य कमांडरों, परमाणु वैज्ञानिकों और आम नागरिकों सहित 600 से ज्यादा ईरानी लोग मारे गए हैं।