Dakshin Bharat Rashtramat

आचार्य महाप्रज्ञजी की जयंती पर भक्ति संध्या का आयोजन किया

तेयुप के अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने सभी का स्वागत किया

आचार्य महाप्रज्ञजी की जयंती पर भक्ति संध्या का आयोजन किया
विकास बांठिया ने संचालन किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर द्वारा सोमवार को साध्वीश्री संयमलताजी के सान्निध्य में आचार्य महाप्रज्ञजी की 106वीं जयंती के मौके पर भक्ति संध्या 'यादें महाप्रज्ञजी की’ का आयोजन एमसी लेआउट में पोखरणा निवास पर हुआ।

इस मौके पर साध्वी संयमलताजी ने आचार्यश्री के तप, ज्ञान और करुणा से भरे जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी प्रेरणाओं को आत्मसात करने का आह्वान किया। तेयुप के अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने सभी का स्वागत किया।

भजन गायक ऋषि दुगड़ सहित विजय स्वर संगम टीम आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में निधि चावत, नमन चावत, प्रकाश गाँधी, राकेश दुधोड़िया, सम्पत चावत, प्रेम भंसाली, महेंद्र टेबा, टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत, उपासक अरविन्द मांडोत ने अपनी प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, प्रोफेशनल फोरम, प्रेक्षा फाउंडेशन एवं अणुव्रत समिति सहित तेयुप के सदस्यों का सहयोग मिला। दिनेश पोखरणा ने सभी को धन्यवाद दिया और विकास बांठिया ने संचालन किया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture