बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे।
उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली के दौरे पर आए मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या आज सुबह 11.20 बजे राष्ट्रपति से और शाम 4.50 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे।'
सिद्दरामय्या ने सोमवार को कहा था कि वे मंजूरी के लिए लंबित विधेयकों पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।
रायचूर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल में 16वें वित्त आयोग को सौंपे गए अतिरिक्त ज्ञापन के संबंध में चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री से मिलने का समय भी मांगा है।
राष्ट्रपति के समक्ष लंबित विधेयकों में 'कर्नाटक सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता (संशोधन) विधेयक, 2025' शामिल है, जिसमें 2 करोड़ रुपए तक के (सिविल) कार्यों के 4 प्रतिशत अनुबंध और 1 करोड़ रु. तक के माल/सेवा अनुबंध मुसलमानों के लिए आरक्षित किए गए हैं।