तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान के मिसाइल हमलों से इजराइल की अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव पड़ रहा है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उसे रोजाना अनुमानित 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है। साथ ही, जारी युद्ध के बीच आर्थिक व्यवधान और रक्षा खर्च में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
रक्षा विश्लेषकों के हवाले से वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि ईरान के साथ संघर्ष बढ़ने के कारण इजराइल को वित्तीय तनाव का सामना करना पड़ रहा है तथा दैनिक लागत सैकड़ों मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।
रिपोर्ट में इस खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा इजराइल की मिसाइल अवरोधन प्रणालियों के संचालन को बताया गया है, जो लगातार ईरानी हमलों का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
एक विशेषज्ञ आकलन के अनुसार, अकेले मिसाइल रक्षा प्रणालियों की तैनाती की लागत प्रतिदिन 200 मिलियन डॉलर तक हो सकती है।
ईरानी मीडिया के अनुसार, हमलों का आर्थिक प्रभाव इजराइल के शहरों में भी महसूस किया जा रहा है। इज़राइली अख़बार 'मारिव' के अनुसार, मिसाइल हमलों के कारण तेल अवीव में कई दुकानें बंद हो गई हैं।
रिपोर्ट में शहर के बाजारों को 'खाली और शांत' बताया गया है, जो दैनिक जीवन में व्यवधान को दर्शाता है। पिछले शुक्रवार को इजराइल की कार्रवाई के बाद ईरान की ओर से पलटवार किया गया।