तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान के संयुक्त राष्ट्र स्थित मिशन ने अस्पताल को निशाना बनाने के इजराइल के दावे को खारिज किया है।
मिशन ने कहा, 'ईरान अस्पताल को निशाना बनाने के इजराइल के दावे को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।'
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में इस्लामी गणतंत्र ईरान के मिशन ने कहा कि देश द्वारा आत्मरक्षा के उपाय सटीक और पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप हैं। उसने कहा कि केवल उन्हीं सुविधाओं को निशाना बनाया गया है, जिन्होंने इजराइली शासन के अवैध आक्रमण में प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया है या उसका समर्थन किया है।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने कहा कि इजराइली चरमपंथियों के विपरीत, ईरान अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून (आईएचएल) के लिए प्रतिबद्ध है और उसका पालन करता है तथा नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाता है।
नए जनरल को मिली आईआरजीसी की कमान
ब्रिगेडियर जनरल माजिद खादेमी को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के खुफिया संगठन का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।
आईआरजीसी के कमांडर-इन-चीफ, ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने आधिकारिक तौर पर ब्रिगेडियर जनरल माजिद खादेमी को आईआरजीसी खुफिया संगठन का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है।
ख़ादेमी इससे पहले आईआरजीसी के संरक्षण और खुफिया संगठन के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।