तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान के कानून प्रवर्तन कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अहमद रजा रादान ने कहा कि इस्लामी गणराज्य ने देश के अंदर इजराइली जासूसी नेटवर्क को भारी झटका दिया है।
रादान ने इस बात पर जोर दिया कि इजराइली शासन को समर्थन देने वाली इकाइयों की पहचान की गई और उन्हें एक-एक करके नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि कई मामलों में, आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे वाहनों, लोगों और टीमों को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि एक झड़प में चार आतंकवादी घायल हो गए और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
मोसाद एजेंट की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए रादान ने जोर देकर कहा कि जासूस भारी मात्रा में विस्फोटक, रिमोट कंट्रोल और जासूसी उपकरण लेकर जा रहा था।
इज़राइली हमले से 7 लोगों की मौत
ईरान के केंद्रीय शहर नजफाबाद में इज़राइल द्वारा किए गए सैन्य हमले में दो परिवारों के सात सदस्यों की मौत हो गई।
बताया गया कि इज़राइल ने ईरान के मध्य प्रांत इस्फ़हान के नजफ़ाबाद में दो परिवारों के वाहनों को निशाना बनाया। दावे के अनुसार, एक कार में नौ महीने की गर्भवती महिला थी। खोमेनीशहर से नजफाबाद जाने वाले मार्ग पर इजराइल द्वारा उनकी कार में धमाका किया गया।
इज़रायली सेना ने एक अन्य कार पर हमला करके चार अन्य आम नागरिकों की जान ले ली, जिनमें एक महिला, 10 और 13 वर्ष की आयु के दो बच्चे और एक पुरुष शामिल थे।