Dakshin Bharat Rashtramat

ईरान की धमकी- 'इजराइल के किसी भी लक्ष्य पर हमला करेंगे'

शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा- ' हम अपने सामने कोई सीमा नहीं देखते हैं'

ईरान की धमकी- 'इजराइल के किसी भी लक्ष्य पर हमला करेंगे'
Photo: @Khamenei_fa X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मेजर जनरल अब्दुलरहीम मौसवी ने इजराइल पर और ज्यादा हमले करने का वादा किया है, क्योंकि शासन ने लगभग एक सप्ताह से ईरान के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखा है।

शीर्ष सैन्य अधिकारी ने गुरुवार को कहा, 'अल्लाह की मदद से, हम लगातार किसी भी लक्ष्य पर हमला करेंगे जो हमलावर शासन से संबंधित है, और हम अपने सामने कोई सीमा नहीं देखते हैं।'

मौसवी ने यह टिप्पणी ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर के एयरोस्पेस फोर्स के एक बेस के दौरे के दौरान की।

उन्होंने बेस पर तैनात सुरक्षा बलों की उनके उच्च मनोबल और पूर्ण तैयारी के लिए प्रशंसा की। उन्होंने ईरान के खिलाफ शासन की आक्रामकता के जवाब में पिछले कई दिनों में इजरायली लक्ष्यों पर किए गए विनाशकारी और सटीक हमलों के लिए आईआरजीसी की एयरोस्पेस फोर्स की भी सराहना की।

बुधवार रात को आईआरजीसी ने एक बयान में कहा कि सशस्त्र बलों ने इजराइल में लक्ष्यों पर एक नए प्रकार की शक्तिशाली मिसाइलों को लॉन्च किया है। इसने कहा कि मिसाइलें सेजिल टाइप की थीं, जो शक्तिशाली हथियार हैं, दो-चरणीय, लंबी दूरी की और अत्यधिक भारी हैं।

इजराइल ने 13 जून की रात को ईरान पर हमला कर दिया था, जिसमें तेहरान में आवासीय इमारतें भी शामिल थीं। इन हमलों में शीर्ष ईरानी सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई। कई नागरिकों की भी जान चली गई।

About The Author: News Desk

News Desk Picture