बेंगलूरु/दक्षिण भारत। रेल पहिया कारखाने (आरडब्ल्यूएफ) ने एक बार फिर अपने ग्रीनको गोल्ड प्रमाणीकरण को बरकरार रखते हुए टिकाऊ औद्योगिक तौर-तरीकों के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।
यह प्रतिष्ठित मान्यता ग्रीनको रेटिंग मूल्यांकन के हिस्से के रूप में किए गए व्यापक ऑडिट के बाद मिली है।
कारखाने को सतत पर्यावरणीय प्रदर्शन और टिकाऊ विनिर्माण में नेतृत्व की सराहना के लिए हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित 14वें ग्रीनको शिखर सम्मेलन में ग्रीनको चैंपियंस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
ऊर्जा और जल संरक्षण, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी, सामग्री संरक्षण, हरित नवाचार, पुनर्चक्रण और पुनः उपयोग, उत्पाद प्रबंधन और ग्रीन बेल्ट विकास में आरडब्ल्यूएफ की समग्र पहल को उद्योग में मानक के रूप में मान्यता दी गई है।
इन प्रयासों से न सिर्फ गोल्ड रेटिंग का नवीनीकरण हुआ, बल्कि आरडब्ल्यूएफ को ग्रीनको चैंपियन का खिताब भी मिला, जो पर्यावरण संरक्षण में इसकी निरंतरता और नेतृत्व को दर्शाता है।