तेहरान/दक्षिण भारत। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर ने दावा किया है कि उसने तेल अवीव में इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के एक प्रमुख सेंटर पर सफल मिसाइल हमला किया है।
आईआरजीसी ने एक बयान में कहा कि उसकी एयरोस्पेस फोर्स इकाइयों ने मोसाद के खिलाफ एक प्रभावी अभियान चलाया।
इसमें कहा गया है कि अत्यधिक उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा संरक्षित होने के बावजूद, इजराइली शासन की सेना के सैन्य खुफिया निदेशालय, जिसे अमान के नाम से जाना जाता है, और तेल अवीव में मोसाद सेंटर, जिसका उपयोग हमलों और क्रूर कृत्यों की योजना बनाने के लिए किया जाता है, को आईआरजीसी द्वारा निशाना बनाया गया।
आईआरजीसी ने कहा कि इस विनाशकारी सेंटर में अब आग भड़क रही है। इजराइली शासन द्वारा ईरान पर हमला किए जाने के बाद 13 जून से ईरानी सैन्य बलों ने उसके ठिकानों पर कई बार जवाबी मिसाइल हमले किए हैं।
ईरान ने कहा कि उसके परमाणु, सैन्य और आवासीय स्थलों पर इजराइली शासन की अकारण आक्रामकता और हवाई हमलों के परिणामस्वरूप शीर्ष सैन्य कमांडरों, परमाणु वैज्ञानिकों और आम नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें दर्जनों महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।