बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत में संगीत को बढ़ावा देने में मास्टरकार्ड महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अपने लाखों कार्डधारकों के लिए संगीत के अनुभव को मधुर बनाने के लिए मास्टरकार्ड ने प्रमुख लाइव एंटरटेन्मेंट कंपनियों में से एक ईवा (ईवीए) लाइव के साथ साझेदारी की है। इसके तहत अक्टूबर से दिसंबर तक देश के कई शहरों में 20 से ज्यादा शानदार परफॉर्मेंस की जाएंगी।
यह पहल 30 अक्टूबर को मुंबई में ग्लोबल पॉप आइकन एनरिक इग्लेसियस के साथ शुरू होगी, जो 13 वर्षों के बाद भारत आ रहे हैं। इसके बाद फैंस एआर रहमान की परफॉर्मेंस और डीजे टिएस्टो तथा अन्य ग्लोबल स्टार्स के हाई एनर्जी सेट्स का आनंद ले सकेंगे।
मास्टरकार्ड के दक्षिण एशिया प्रभाग के अध्यक्ष गौतम अग्रवाल ने कहा, 'ईवा लाइव के साथ मास्टरकार्ड की साझेदारी यादगार लम्हों का निर्माण करने के लिए डिज़ाइन की गई है, जो लोगों के दिलों से जुड़ेगी। साथ ही, यह ब्रांड जुड़ाव को मजबूत करेगी और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी।'
मास्टरकार्ड की एशिया प्रशांत क्षेत्र की मार्केटिंग एवं संचार की कार्यकारी उपाध्यक्ष जूली नेस्टर ने कहा, 'मास्टरकार्ड ने लोगों को अमूल्य संभावनाओं से जोड़ने की शक्तिशाली वैश्विक विरासत का निर्माण किया है। ईवा लाइव के साथ यह सहयोग इस विरासत को आगे बढ़ाएगा, जो हमारे कार्डधारकों के लिए फायदेमंद है।'
ईवा लाइव के संस्थापक और प्रबंध निदेशक दीपक चौधरी ने कहा, 'मास्टरकार्ड के साथ यह महत्त्वपूर्ण सहयोग भारत में लाइव संगीत के क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी युग की शुरुआत है। हम राष्ट्रीय लाइव म्यूजिक सीन को बुलंदियों तक पहुंचाने और फैंस एवं कलाकारों के बीच गहरे संबंध को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।'
मास्टरकार्ड धारकों को होंगे ये फायदे:
- प्रीसेल के दौरान टिकटों तक जल्दी एक्सेस।
- पोस्ट-प्रीसेल में 10 प्रतिशत की छूट।
- मास्टरकार्ड के खास अनुभव, जिसमें कलाकारों से मीट-एंड-ग्रीट और एक्सक्लूसिव मास्टरकार्ड लाउंज शामिल हैं।
- टिकट सभी मास्टरकार्ड कार्ड- क्रेडिट, डेबिट या प्रीपेड का इस्तेमाल कर खरीदे जा सकते हैं।