Dakshin Bharat Rashtramat

इजराइली हमले से ईरानी फौज के 2 और जनरलों की मौत

कई परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए

इजराइली हमले से ईरानी फौज के 2 और जनरलों की मौत
Photo: @Khamenei_fa X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान पर शुक्रवार सुबह इजराइल द्वारा किए गए सैन्य हमलों में सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के दो अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों की भी मौत हो गई है।

ईरानी सशस्त्र बलों के ऑपरेशन उपप्रमुख ब्रिगेडियर जनरल महदी रब्बानी और सशस्त्र बलों के खुफिया उपप्रमुख ब्रिगेडियर जनरल घोलमरेज़ा मेहराबी के मारे जाने की घोषणा कर दी गई है।

ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद होसैन बाकेरी, इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी, ईरान के खतम अल-अनबिया सेंट्रल मुख्यालय के कमांडर मेजर जनरल घोलम अली रशीद, आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर मेजर जनरल अमीर अली हाजीजादेह और कम से कम छह ईरानी परमाणु वैज्ञानिक हमलों में मारे गए हैं।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैयद अली ख़ामेनेई ने इजराइल को चेतावनी दी है कि उसे इस हमले के लिए कड़ी सज़ा मिलेगी। उन्होंने कहा, 'इस अपराध के साथ, इजराइल  ने अपने लिए एक कड़वी, दर्दनाक नियति तैयार कर ली है, जिसे उसे निश्चित रूप से देखना होगा।'

मोसाद के 'जासूस' को लटकाया

ईरान ने सोमवार को इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के 'दोषी' एक व्यक्ति को फांसी दे दी।

एस्माईल फेकरी नाम के इस व्यक्ति को मोसाद के लिए जासूसी करने, सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और ईरान में विध्वंसक वारदातों को अंजाम देने का दोषी ठहराया गया था। 

बताया गया कि वह दो मोसाद अधिकारियों के संपर्क में था और उसे ईरान की गोपनीय और संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराने का काम सौंपा गया था। फ़ेकरी को दिसंबर 2023 में ईरानी सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था।

About The Author: News Desk

News Desk Picture