नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. ने तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी व जानी-मानी खेल प्रस्तोता संजना गणेशन को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस जोड़ी का प्रतिनिधित्व राइज़ वर्ल्डवाइड द्वारा किया जा रहा है।
कंपनी का मानना है कि जसप्रीत और संजना का रिश्ता भरोसे, जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता जैसे मूल्यों पर आधारित है, वही मूल्य जो न केवल उनके खेल में उत्कृष्टता की पहचान हैं, बल्कि जीवन बीमा के क्षेत्र की भावना से भी मेल खाते हैं। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस के अनुसार, यह रियल-लाइफ दंपति इस सोच को दर्शाता है कि जब ज़रूरत पड़े, तब साथ निभाना ही एक सच्चे पार्टनर की असली पहचान है।
इस अवसर पर केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर – अल्टरनेट चैनल्स एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ऋषि माथुर कहा, 'जीवन बीमा सिर्फ एक उत्पाद नहीं, बल्कि हर जीवन चरण में साथ निभाने का वादा है। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस में हम अपने ग्राहकों की वित्तीय यात्रा में एक भरोसेमंद साथी बनने पर गर्व महसूस करते हैं।'
जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'हर वादा, चाहे वह मैदान पर हो या जीवन में, जिम्मेदारी के साथ आता है। संजना और मैं हमेशा पहले से योजना बनाकर चलने और हर दौर में एक-दूसरे का साथ देने में विश्वास रखते हैं। ऐसे में केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस के साथ यह साझेदारी हमारे लिए एक सहज और स्वाभाविक जुड़ाव जैसा है।'
संजना गणेशन ने कहा, 'मेरे लिए एक सच्चे साथी का मतलब है ऐसा साथ, जिस पर हर परिस्थिति में भरोसा किया जा सके। यही सोच मुझे केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस और उनकी ‘प्रॉमिसेज़ का पार्टनर’ फिलॉसफी से जुड़ने के लिए प्रेरित करती है।'