Dakshin Bharat Rashtramat

आईएईए के प्रस्ताव के जवाब में ईरान यूरेनियम संवर्धन बढ़ाएगा

तीसरे संवर्धन परिसर को सुरक्षित स्थान पर सक्रिय करेगा

आईएईए के प्रस्ताव के जवाब में ईरान यूरेनियम संवर्धन बढ़ाएगा
Photo: PixaBay

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान की परमाणु एजेंसी ने कहा है कि आईएईए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा उसके देश के विरोध में प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद तेहरान द्वारा नया सुरक्षित संयंत्र शुरू करने की तैयारी के कारण यूरेनियम संवर्धन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रवक्ता एवं उपप्रमुख बेहरोज़ कमालवंदी ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) द्वारा ईरान विरोधी नवीनतम प्रस्ताव की निंदा करते हुए इसे एक पुनरावृत्ति युक्त पश्चिमी रणनीति बताया।

उन्होंने कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के प्रस्ताव जारी किए गए हैं। उनका मानना ​​है कि दबाव ईरान को उसके सही रुख से पीछे हटने पर मजबूर कर देगा। यह एक गंभीर रणनीतिक गलती है।'

कमालवंदी ने पुष्टि की है कि ईरान तीसरे संवर्धन परिसर को सुरक्षित स्थान पर सक्रिय करेगा। इससे संवर्धित यूरेनियम उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि ईरान ने इस तरह की हरकतों को पहले ही भांप लिया था और उसी के अनुरूप जवाब देने की तैयारी कर ली थी। 

कमालवंदी ने कहा कि ईरान ने प्रस्ताव पारित होने के तुरंत बाद आईएईए को दो प्रमुख तकनीकी कार्रवाइयों के लिए डिज़ाइन प्रश्नावली पेश की। इनमें से एक कार्रवाई में उच्च सुरक्षा सुविधाओं के साथ एक नए संवर्धन स्थल की स्थापना शामिल है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture