चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कंचन कुमारी उर्फ 'कमल कौर भाभी' की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरोन घटना के कुछ घंटों बाद संयुक्त अरब अमीरात भाग गया।
भटिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि पुलिस ने मोगा निवासी मेहरोन के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है।
बता दें कि मेहरोन (30) एक कट्टरपंथी है। उस पर पंजाब की कम से कम दो अन्य महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को धमकी देने का भी आरोप है। उसके कुछ सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।
बताया गया है कि विभिन्न पुलिस टीमें पहले से ही छापेमारी कर अमृतपाल की तलाश कर रही थीं। शनिवार को उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। जब उसके पासपोर्ट का विवरण मिला और यात्रा रिकॉर्ड की जांच की गई तो पता चला कि वह बठिंडा में घटना के कुछ ही घंटों बाद अमृतसर से उड़ान भरकर संयुक्त अरब अमीरात भाग गया।
पुलिस ने कहा कि अन्य प्राधिकारियों के साथ संपर्क किया जा रहा है और आरोपी के प्रत्यर्पण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। पुलिस ने संबंधित प्राधिकारियों को सूचित कर दिया है।
गौरतलब है कि 13 जून को मोगा के जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारन के निमरतजीत सिंह (21) को कमल कौर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वे बठिंडा में एक पार्किंग स्थल में खड़ी कार में मृत पाई गई थीं।
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इंस्टाग्राम पर 'कमल कौर भाभी' के नाम से मशहूर थीं। उनके 384,000 फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उन्होंने 'फनी भाभी टीवी' नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया था, जिसके 2.36 लाख सब्सक्राइबर हैं। वे लुधियाना की निवासी थीं।