तेल अवीव/दक्षिण भारत। इजराइल ने दावा किया है कि उसने ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार 9 वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों को मार गिराया है। आईडीएफ के फेसबुक पेज पर यह बात कही गई है।
इजराइल का दावा है कि उसे खुफिया जानकारी मिली थी। उसके आधार पर ईरान के इन परमाणु वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों को निशाना बनाया गया। ये सभी लोग ईरानी परमाणु हथियारों के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।
इजराइल ने कहा कि इन वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों का खात्मा ईरान की सामूहिक विनाश के हथियार हासिल करने की क्षमता के लिए एक बड़ा झटका है। मध्य पूर्व में मौजूदा तनाव के लिए ईरान ही जिम्मेदार है। परमाणु हथियार हासिल करने और इजराइल को दुनिया से मिटा देने की उसकी चाहत ही हमें यहां तक ले आई है।
ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले पर इजराइल ने कहा कि एक बार फिर, लाखों इजराइली शरण की तलाश में भाग रहे हैं, क्योंकि ईरान की ओर से एक और मिसाइल लॉन्च के बाद पूरे देश में सायरन बज रहे हैं।
इजराइल ने कुछ फुटेज जारी करते हुए कहा कि ईरान ने पिछले कुछ घंटों में देश की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। आईडीएफ ईरान को हमारे नागरिकों पर हमला करने की अनुमति नहीं दे सकते और न ही देंगे। ईरान द्वारा प्रक्षेपास्त्र दागे जाने से समूचा इजराइल चपेट में है
इजराइल ने कहा कि हम इतिहास के एक महत्त्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं। कार्रवाई कोई विकल्प नहीं है, यह एक जरूरत है। ईरान एक वैश्विक ख़तरा है। इज़राइल उसका अंतिम लक्ष्य नहीं है, यह तो बस एक शुरुआत है। हमारे पास कार्रवाई करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। हमारे पास कोई और विकल्प ही नहीं था।