Dakshin Bharat Rashtramat

एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन एचयूटी की साजिश की जांच के लिए मप्र और राजस्थान में छापे मारे

डिजिटल उपकरणों को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा

एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन एचयूटी की साजिश की जांच के लिए मप्र और राजस्थान में छापे मारे
Photo: NIA

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) द्वारा मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की आतंकी साजिश की जांच के लिए शनिवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि एचयूटी और उसके सदस्यों की गतिविधियों की जांच के सिलसिले में भोपाल में तीन स्थानों और राजस्थान के झालावाड़ में दो स्थानों पर गहन तलाशी ली गई।

जांच एजेंसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह तलाशी एनआईए द्वारा दर्ज किए गए एक मामले का हिस्सा थी, जो भारतभर में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे विभिन्न आतंकवादी और कट्टरपंथी नेटवर्क और संगठनों को नष्ट करने के प्रयासों का भाग था। वे कमजोर मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने की एचयूटी की साजिश से संबंधित हैं।

इसमें कहा गया है, 'युवाओं को भारत की लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकने और शरिया कानून द्वारा शासित इस्लामिक राज्य की स्थापना करने के लिए हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।'

बयान में कहा गया है कि एनआईए की टीमों ने तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण जब्त किए, जिन्हें फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture