तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान की ओर से यह दावा किया गया है कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने दो इज़राइली लड़ाकू विमानों को नष्ट करने में कामयाबी हासिल की है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के वायु रक्षा बल ने दो इज़राइली एफ-35 लड़ाकू विमानों और बड़ी संख्या में उनके सूक्ष्म वायु वाहनों को सफलतापूर्वक मार गिराया और नष्ट कर दिया। हालांकि उनके पायलटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि ईरान ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के नए चरण के तहत इजराइल पर हमलों की एक नई लहर शुरू कर दी है। फ़ार्स समाचार एजेंसी के अनुसार, तेल अवीव में बड़े पैमाने पर धमाकों की खबर मिली है। सूत्रों के हवाले से हमलों को बहुत तीव्र और व्यापक बताया गया है।
दावा किया गया कि इज़राइली सेना ने चेतावनी दी कि नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए। यह भी कहा गया कि ईरानी मिसाइल ने 50 मंजिला इमारत पर हमला किया और तेल अवीव के दक्षिण में एक रणनीतिक केंद्र भी चपेट में आया।
एक ईरानी अधिकारी ने कहा कि उनका देश अपने आवासीय क्षेत्रों तथा सैन्य एवं परमाणु स्थलों पर हाल में हुए इजराइली हमलों के जवाब में हमले तेज करेगा।
वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने बताया कि ईरान, इजराइल पर अपने हमले तेज करेगा तथा उसके शासन की रक्षा की कोशिश करने वाले किसी भी देश के क्षेत्रीय ठिकानों को निशाना बनाएगा।
अधिकारी ने कहा कि ईरान के पास इजराइली शासन की आक्रामक कार्रवाई, जिसमें 13 जून की सुबह कई शीर्ष ईरानी सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों की जान चली गई थी, का जवाब देने का वैध अधिकार है।